Singrauli News : दीपावली से ठीक पहले एक बार फिर सिगरौली से जबलपुर, भोपाल और दिल्ली को चलने वाली ट्रेनों की सेवाएं बाधित रहेंगी। अत्यंत जरूरी यात्रा के लिए अन्य रूटों से आवागमन करने की मजबूरी रहेगी। पमरे जबलपुर के गोंदवाली रेलवे स्टेशन में 18 से 28 अक्टूबर तक 11 दिनों तक प्रि-एनआई और एनआई कार्य के लिए इस रूट से चलने वाली ट्रेनों को निरस्त व डायवर्ट किया गया है।
गनीमत है कि जबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली शक्तिपुंज को यथावत रखा गया है। पमरे जबलपुर के डिप्टी सीओएम ने उक्त आशय का नोटिफिकेशन जारी करते हुए जबलपुर से सिंगरौली के बीच प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन नंबर 11651 के कुल 12 ट्रिप 18 से 29 अक्टूबर तक निरस्त कर दिए हैं। इसी प्रकार सिंगरौली से जबलपुर को चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 11652 के 12 ट्रिप 29 से 30 अक्टूबर तक निरस्त कर दिए गये हैं। इस रूट की भोपाल से सिंगरौली के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 22165 को 4 ट्रिप 19, 22, 23 और 26 अक्टूबर को निरस्त किया गया है।
सिंगरौली से भोपाल के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन नंबर 22166 को 22, 24, 25 और 29 अक्टूबर को कुल 4 ट्रिप के लिए निरस्तीकरण किया गया है। सिंगरौली से निजामुददीन ट्रेन नंबर 22167 की तीन ट्रिप 20, 23 और 27 अक्टूबर को निरस्त कर दिया गया है साथ ही ट्रेन नंबर 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली के लिए 3 ट्रिप 21, 24 व 28 अक्टूबर को निरस्त किया गया है।
सभी साप्ताहिक ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी
सिंगरौली से होकर चलने वाली सभी साप्ताहिक ट्रेनों को जिनके फेरे 18 से 30 अक्टूबर के बीच होंगे उन्हें परिवर्तित रूट से चलाया जायेगा। जिसमें ट्रेन नंबर 19608/19607, 18010/18009, 13025/13026 और 19413/ 19414 शामिल हैं। इन ट्रेनों से उक्त तिथियों में यात्रा करने से पूर्व यात्रियों को जानकारी करने के उपरांत सफर करनी चाहिए।
Singrauli News : दादी के साथ बाजार आए बालक को पुलिस ने 1 घंटे में दस्तायाब कर परिजनो को किया सुपूर्द