Singrauli News : दादी के साथ बाजार आए बालक को पुलिस ने 1 घंटे में दस्तायाब कर परिजनो को किया सुपूर्द

Mahima Gupta
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, राहुल कुमार सैयाम, एस.डी.ओ.पी. देवसर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन राजेन्द्र पाठक व पुलिस टीम ने बालक को 01 घंटे में दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द।

घटना का विवरण

दिनांक 16-10-2024 को फरियादिया द्वारा थाना जियावन की सूचना दी गई कि मेरा 05 वर्ष का नाती मेरे साथ देवसर बाजार में आया था। अचानक वह बाजार में कही गुम गया है। उक्त सुचना पर तत्काल थाना प्रभारी जियावन द्वारा एक पुलिस टीम बालक को खोजने के लिये रवाना की गई। उक्त बालक को देवसर बाजार से पुलिस टीम द्वारा 01 घंटे में दस्ताब कर परिजनो को सुपुर्द किया ।

सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक राजेनद्र पाठक, सउनि जे पी वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।।

Singrauli News : अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!