Singrauli News : एटीएम कार्ड बीमा योजना के तहत आकस्मिक दुर्घटना के समय दिये जाने वाले लाभ का बैकर्स व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाना सुनिश्चित कराये ताकि आम जन मानस इसके संबंध में अवगत हो सके। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डीएलसीसी के बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया। विदित हो कि कलेक्टर श्री शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रकरणो के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कई महत्वाकाक्षी योजनाओं का लाभ बैक के माध्यम से हितग्राहियों को मिलते है। प्राप्त प्रकरणो का समय पर निराकरण कर हितग्राहियो को लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। वही अधिकारी एवं बैकर्स समन्वय बनाकर प्रकरणो का लक्ष्य के अनुसार निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने बैको से प्रदान की जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि एटीएम कार्ड पर दुर्घटना मृत्यु बीमा का दावा प्रस्तुत करने के संबंध में आम जन मानस को जानकारी हो सके इसके लिए बैकर्स बैको के सामने या अंदर विधिवत बैनर लगाकर लोगो को जागरूक करे। वही बैंको अधिकारियो द्वारा बताया गया कि ऐसे व्यक्ति जिनका एमटीएम कार्ड के माध्यम से बैको में लेनदेन होता है यदि कोई भी दुर्घटना के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है तो बीमा योजना के तहत बैक द्वारा लाभ दिया जाता है। जिसमे नामांकित व्यक्ति हस्ताक्षरित पूर्ण दावा प्रपंत्र मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापन कापी दावेदार की पहचान संबंधी दस्तावेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एफआईआर की कापी प्रस्तुत करना होगा। साथ ही इसके संबंध में बेहिचक किसी भी बैंक से एटीएम कार्डधारक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि इस योजना के अलावा जो भी बैकों की अन्य हितग्राही मूलक योजनाएं है बैकर्स उनका भी प्रचार प्रसार कराये। वही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रकरण तैयार कर समय पर बैकों में प्रस्तुत करे। उन्होंने जन जाति कार्य विभाग के अधिकारी से भगवान बिरसा मुण्डा स्वा रोजगार योजना, टाट्या मामा योजना संत रविदार योजना,डॉ. भीम राव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फुले स्वा सहायता योजना के प्रकरणो के प्रकरण तैयार कर लक्ष्य अनुसार लाभ प्रदान करने के साथ साथ पीएम स्वानिधि योजना, स्वा रोजगार योजना, मुद्रा योजना, उद्यम क्रांति योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरंक्षा बीमा सहित अन्य विभागो से दिये जाने वाली योजनाओं के प्रगति के संबंध जानकारी ली गई।
वही बैकर्स को निर्देश दिये गये कि बैंको की जो वशूली बाकी है उसकी सूची तैयार कर टीएल बैठक में प्रस्तुत करे।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, बैक के अधिकारी नितिन पटेल, एलडीओ धीरज गुप्ता, एलडीएम रंजीत कुमार, आरसेटी विजय कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं बैकर्स उपस्थित रहे।
Singrauli News : कन्या उ.मा.वि.बैढ़न, सिंगरौली में करियर काउंसलिंग का किया गया आयोजन