पार्वती-कालीसिंध-चंबल व राजस्थान ईस्टन कैनाल (पीकेसी ईआरसीपी) परियोजना पर करीब 72 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से 90% राशित केंद्र देगा। मध्य प्रदेश सरकार इस पर 35 हजार करोड़ तो राजस्थान सरकार 37 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। यानी जो राशि मप्र और राजस्थान के हिस्से है, उसमें से 90% राशि केंद्र देगा।
इस परियोजना से मप्र के 13 जिलों के 3217 गांवों की सूरत बदल जाएगी। मप्र में 17 बांध, 4 बैराज समेत कुल 21 नई जल संरचनाएं बनाई जाएंगी। मालवा और चंबल क्षेत्र की 6.13 लाख हेक्टेयर जमीन सरसब्ज होगी। कुल 40 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। वहीं, 64 साल पुरानी ग्वालियर-चंबल संभाग की चंबल नहर प्रणाली को डिसमेंटल कर आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। राजस्थान में 5 नए बैराज बनाए जाएंगे, जबकि 4 बांधों की मरम्मत की जाएगी।
पीएम मोदी ने मोहन को बताया लाड़ला…
पीएम ने परियोजना में देरी के लिए पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने सीएम मोहन यादव को लाड़ला बताया। कहा- मप्र से हमारे बीच विशेष रूप से हमारे लाड़ले मुख्यमंत्री मोहन यादव पधारे हैं। वहीं, यादव ने पीकेसी को मंजूरी देने के लिए पीएम को आधुनिक युग का भागीरथ बताया।
सिंहस्थ के लिए क्षिप्रा में पानी इसी से आएगा
1. पार्वती कछारः सीहोर के श्यामपुर, करैया में बैराज बनेंगे। पाड़ोन में दो बांध बनेंगे। 8 हजार करोड़ की लागत से 1.6 लाख हेक्टे. जमीन सिंचित होगी। 2. कालीसिंध कछार : शाजापुर, आगर, उज्जैन, देवास को लाभ। 3500 करोड़ लागत से लखुंदर कॉम्प्लेक्स, रंजीत सागर बांध बनेंगे। कालीसिंध डायवर्जन कॉम्प्लेक्स समेत 3 सिंचाई परियोजनाएं बनेंगी।
77 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित । 3. अपर चंबल कछार : मंदसौर व इंदौर के बीच 9 हजार करोड़ की लागत से 6 बांध बनेंगे। चंबल, क्षिप्रा, चामला और
सिवना नदियों पर बनने वाले इन बांधों में 4 उज्जैन जिले में, एक-एक इंदौर और मंदसौर में बनेंगे। 550 एमसीएम पानी भंडारण होगा। 1.88 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सिंचित होगी।
• सिंहस्थ-2028 के लिए क्षिप्रा को प्रवाहमान बनाने की परियोजना सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी और चितावद परियोजना भी शामिल। 4. कूनो कछारः 12 हजार करोड़ की लागत से 6 सिंचाई परियोजनाएं गुना, शिवपुरी, मुरैना और श्योपुर जिलों में बनाई जाएंगी। 4 बांध और 2 बैराज बनेंगे।
• इस परियोजना से मप्र की 6.36 लाख हेक्टेयर और राजस्थान में 4.03 लाख हेक्टेयर रकबे में सिंचाई क्षमता बढ़ जाएगी।
Singrauli News : माजन मोड़ पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक भाई की मौत