Singrauli News : सिंगरौली में अंडरग्राउंड एलपीजी भारत पाइपलाइन गैस बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है. शनिवार को वार्ड नं 38 तुलसी ढोटी श्री राम कालोनी में “LPG गैस सिलैंडर मुक्ति” बनाने के लिए अंडरग्राउंड LPG भारत पाइपलाइन गैस बिछाने के कार्य का पार्षद अनिल कुमार वैश्य एवं अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली द्धारा भूमि पूजन किया गया.
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पे संविदाकार, मेनेजर, स्टॉप,दिनेश वैस, अरविन्द वैश्य, दिवाकर वैस, मुनेंद्र झा जी, लाल जी वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे.
BSNL ने भारत में लॉन्च किया Satellite-to-Device सर्विस! अब बिना SIM के कर सकते हैं कॉलिंग