Singrauli News : सैकड़ों ग्रामीण आज दिन रविवार को लामबन्द होकर जंगल चौकी खम्हरिया परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर डिप्टी वन परिक्षेत्र बगदरा अभ्यारण को वनभूमि पी 74 ,75, 76 में 1000 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
जंगल चौकी खम्हरिया में ग्रामीणों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर डिप्टी वन परिक्षेत्र बगदरा को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया की वनभूमि पी 74, 75, 76 में अवैध रूप से 1000 हैक्टेयर के वन भूमि मे अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिस पर बकायदा पेड़ों को काटकर खेती और घर निर्माण किया गया है। जिससे वन्य प्राणी विलुप्त हो रहे हैं। पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। दिन प्रतिदिन पेड़ों की कटाई हो रही है। जिसको अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आज दो सैकड़ा से भी ज्यादा ग्रामीण लोगों ने वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर डिप्टी रेन्जर वन परिक्षेत्र अधिकारी बगदरा को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें ग्रामीणों ने अंतिम चेतावनी भी दी गई। यदि वन भूमि का अतिक्रमण नही हटाया जाता तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि अभ्यारण क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ भूमि में लोगों ने बेजाकब्जा कर लोगों ने हाल ही में खेती शुरू कर दिया है। उक्त विभाग का अमला कुम्भकरण की तरह निद्रा में है। यह अतिक्रमण किसके सह पर हो रहा है। यह भी एक बड़ा विषय है।
ये भी पढ़े :