Singrauli News : स्वछता ही सेवा अभियान 2024 के सम्पूर्ण जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ज़िलें मे छात्रावासों एवं अन्य विद्यालयों में आवासीय एवं अध्ययनरत किशोरी बालिकाओं से स्वच्छता संबंधी परिसंवाद किया जायेगा । इस अभियान के दौरान स्वास्थ एवं शिक्षा विभाग के द्वारा गठित टीम ने कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास बैढ़न मे किशोरी बालिकाओं से उनके हेल्थ और स्वछता के सम्बन्ध मे चर्चा की। काउंसलर द्वारा उपस्थित किशोरी बालिकाओं न केवल संवाद किया बल्कि समर्थ और जागरूकता भी प्रदान की।
इस कार्यक्रम के दौरान काउंसलर ने किशोरियों से माहवारी पर फैली भ्रांतियों पर उनके अनुभव और महावारी स्वच्छता तथा महावारी के दौरान आने वाली समस्याओं एवं इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों,सेनेटरी पैड के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जहां किशोरी लड़कियों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता और ज्ञान की कमी है ।
वहीं उन्हें मानसिक और मनोवैज्ञानिक तनाव से भी गुजरना पड़ता है। अतः हमें यह सुनिश्चित करना होगा की किशोरियों को माहवारी से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल सके ताकि यह समस्याएं उनकी आत्मा विभक्ति, स्कूली शिक्षा, गतिशीलता और स्वतंत्रता सहित कई पहलुओं के वृद्धि और विकास में बाधा न बने। इस दौरान छात्रावास की शिक्षिकाएं एवं बालिकाएं उपस्थिति रही।