Shahdol News : दोनों पत्रकारिता की आड़ में दे रहे थे अवैध कारोबार को अंजाम, जुनैद खान और दुर्गेश द्विवेदी उर्फ सोनू का कलेक्टर ने किया जिला बदर, समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल की आड़ में कर रहे थे अवैध कारोबार, अपने अवैध धंधे और पुलिस से बचने के लिए लोग पत्रकारिता का ओढ़ रहे चोला, संपादक या मालिकों के लिए जुनैद एवं सोनू का जिला बदर एक सबक, छानबीन के बाद ही करें नियुक्ति।