Singrauli News : शहर में बढ़ रही लगातार चोरी की वारदात,बड़ी चोरियों का पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : शहर के विभिन्न मोहल्ले में बीते छ: माह के भीतर कई घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात के साथ मारपीट की घटनाओं के बाद लोग भयक्रांत हैं। कई किरायेदार व घर के लोग अपने घर को बंद कर कहीं भी जाने से कतरा रहे हैं। जबकि शहर में लगातार हो रही चोरियों की रोकथाम के लिए एसपी ने करीब चार माह एसआईटी गठित की गई थी। लेकिन टीम ने एसपी के अपेक्षा अनुसार अभी तक कोई बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है।

कहने को तो पुलिस बाल के खाल निकाल लेती है। पुलिस चले तो मंदिर से एक चप्पल तक कोई चुरा नहीं सकता। लेकिन जिले में इन दोनों बेखौफ होकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एसपी ने सीएसपी नेतृत्व में एसआईटी गठित कर चोरी की घटनाओं के खुलासे की जो मंशा थी उस पर पानी फिरता नजर आ रहा है। चर्चा है कि देवसर क्षेत्र में एसआईटी टीम महजखाना पूर्ति तक सीमित रही है। वही पुलिस भले ही अपनी ओर से चोरी के वारदातों की तफ्तीश कर रही हो। लेकिन चोरी की ये वारदात कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं। एक सप्ताह के भीतर शहरी क्षेत्र में चोरी की दो नई वारदात सामने आई हैं। पहली वारदात गनियारी के पहाड़ी मोहल्ले से तो दूसरी वारदात बिलौंजी से। जबकि महीने भर में कई चोरियों और बढ़ते मारपीट की घटनाओं से आम आदमी सहम गया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की गस्त व कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

बिलौंजी में इस साल की सबसे बड़ी चोरी

जिले में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना कोतवाली के नाम रही हैं। पचखोरा स्थित रचना सिंह के घर ताला तोड़ चोरों ने 4 लाख नगद और करीब 70 लख रुपए के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की एसआईटी, डॉग स्क्वाड और फॅारेंसिक टीम वारदात की तब्दीज में जुटी है। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।

Singrauli News : बेकाबू कार गड्ढे में गिरी, चालक की मौत

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!