Tejas Express: लखनऊ और दिल्ली के बीच से दौड़ेगी देश की सबसे तेज गति से चलने वाली भारतीय ट्रेन- तेजस एक्सप्रेस

Mahima Gupta
2 Min Read
Tejas Express

Tejas Express: चितरंजन रेल इंजन कारखाना (Chittaranjan Locomotive works) ने रेल इंजन के निर्माण में नया अध्याय जोड़ दिया है। कारखाना ने देश में सबसे तेज गति से दाैड़ने वाला रेल इंजन तेजस (Tejas Rail Engine) तैयार किया है। तेजस एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं वाली माध्यम तेज गति वाली भारतीय रेल की ट्रेन है। इसकी अधिकतम गति 160 किमी है। इसका निर्माण रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में हुआ है। आइये जानते हैं Tejas Express के बारे में विस्तार से

लखनऊ और दिल्ली के बीच से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस

आईआरसीटीसी के चीफ रिजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्‍तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन लखनऊ से नई दिल्‍ली के बीच चलाई जानी है. गोरखपुर ट्रायल रन के लिए लाई गई है. ये देश की पहली कारपोरेट ट्रेन है. इसमें आपरेशन और संचालन की सारी जिम्‍मेदारी रेलवे की होगी. ऑन बोर्ड सर्विसेज और किराया का निर्धारण आईआरसीटी द्वारा किया जाएगा।

तेजस एक्सप्रेस में मिलेंगी ये सुविधाएं

पहली तेजस लखनऊ और दिल्ली के बीच से दौड़ेगी। 20 डिब्बों वाली ये देश की पहली ट्रेन हैं जिसके सभी डिब्बों में स्वचालित दरवाजे हैं। साथ ही हर डिब्बे में चाय व कोफ़ी की वेंडिंग मशीन लगी है, प्रत्येक सीट पर एलसीडी स्क्रीन और वाई-फाई की सुविधा है। तेजस में जानेमाने शेफ द्वारा तैयार मनपसंद खाना परोसा जाएगा। ट्रेन में पानी की कम खपत वाले बायो-वैक्यूम शौचालय हैं। शौचालय में टचलेस पानी का नल, साबुन डिस्पेंसर और हाथ सुखाने की मशीन लगाईं गई है। यह भारतीय रेल की ट्रेन नही बल्कि कॉरपोरेट ट्रेन अर्थात IRCTC संचालित पहली ट्रेन होने का गौरव प्राप्त कर चुकी है।

ये भी पढ़े-

Singrauli Fake Notes Master: 12वीं पास छात्र निकला नकली नोट बनाने का मास्टर! जल्द बनना चाहता था करोड़पति

Singrauli News : 25वीं राज्य वुशु प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक एवं पांच कांस्य पदक पर सिंगरौली का कब्जा

Singrauli News: डीपीएस स्कूल प्रबंधन के अजब कारनामे, शिक्षक को अपना ओहदा मांगने पर कर दिया निलंबित, मामला पकड़ा तूल

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!