Singrauli News : दिनांक 30 सितम्बर, 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के द्वारा सिंगरौली जिले में पदस्थ रहे सउनि नंदलाल शर्मा 37 वर्ष 02 माह की सेवा पूर्ण एवं सउनि हामिद खान 39 वर्ष 06 माह की सेवा पूर्ण वर्ष की अर्द्ध वर्षकीय आयु पूर्ण हो जाने पर सेवा निवृत्त हो गये। सभी अधिकारियों को भावपूर्ण विदाई दी गई।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, केशव सिंह चौहान, रक्षित केन्द्र सिंगरौली एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत् सभी अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों को फल, शाल, पुलिस स्मृति चिन्ह, ट्रॉली बैग, प्रशस्ति पत्र, प्रदान कर उनकी सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों नें सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों को माल्यार्पण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के द्वारा सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को संबोधित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा उनके द्वारा इस विभाग में किये गये कार्यो की सराहना भी की.
Singrauli News : यातायात अवरुद्ध करने वाले 6 वाहनों पर की गई कार्यवाही