Singrauli News : महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जाना है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में एवं मध्यप्रदेश शासन के मंशा अनुसार जिले में एक सप्ताह नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में जिले में आज सभी कॉलेज और स्कूल में नशा मुक्त भारत एवं मद्य निषेध सप्ताह के तहत मोटिवेशनल स्पीच बच्चों को दी गई जिससे वे नशे से दूर रह सके।
लीड कॉलेज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहनों ने इस संबंध में मोटिवेशनल स्पीच दि । कार्यक्रम के दौरान बहनों ने छात्रों को समाज में बढ़ती हुई मद्यपान तथा नशीली दवा, मादक पदार्थों से होने वाले बुरे परिणामों से अवगत कराया । साथ ही नशा शेवन प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु छात्रों को प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी , डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल एम यू सिद्दीकी , लीला दीदी , मोनिका दीदी ,एवं डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Singrauli News : 13 वर्षीय नाबालिग से दुराचार के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा