Singrauli Waidhan Rojgar Mela News: 21 जनवरी 2025 को आईटीआई पचौर बैढ़न में होगा रोजगार एवं अप्रैटिशिप मेले का आयोजन - SNEWS MP

Singrauli Waidhan Rojgar Mela News: 21 जनवरी 2025 को आईटीआई पचौर बैढ़न में होगा रोजगार एवं अप्रैटिशिप मेले का आयोजन

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Singrauli Waidhan Rojgar Mela News

Singrauli Waidhan Rojgar Mela News: रोजागार एवं अप्रैटिशिप मेले का आयोजन 21 जनवरी को आईटीआई पचौर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के परिपालन में रोजगार कार्यालय सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्यम विभाग तथा आईटीआई सिंगरौली के संयुक्त रूप से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।इसमें बड़ी कम्पनियां भाग ले रही है उन्होंने जिले के इच्छुक महिला एवं पुरूष उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

जिसमें वांछित योग्यता 5 वी से 12 वी आईटीआई डिप्लोमा, पालीटेक्निक, बी.टेक एमबीए, स्नातक डिग्री एवं अन्य प्रतिभागीय भाग ले सकते है। जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष हो। अपने साथ बायोडाटा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की फोटो काफी, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन साथ लेकर निर्धारित स्थल पर उपस्थित हो।

ये भी पढ़ें-

उज्जैन से संजय अग्रवाल तो विदिशा से महाराज सिंह बने बीजेपी जिलाध्यक्ष, इन 5 पर फंसा पेंच

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!