Singrauli News : विस्थापन के मुद्दे पर सिंगरौली पुनर्स्थापन मंच ने की आम सभा! मोरवा वासियों से मांगा सहयोग, NCL प्रबंधन पर जमकर निकाली भड़ास

Mahima Gupta
6 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : बुधवार शाम सिंगरौली स्थित फल मंडी में सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच द्वारा आम सभा आयोजित की गई थी। इस आम सभा में एनसीएल के साथ हुए कार्य की प्रगति, वर्तमान विस्थापन प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों समेत 24 सूत्रीय मांग पत्र पर एनसीएल के ढुलमुल जवाब की समीक्षा की गई। आमसभा में सिंगरौली पुनर्स्थापना स्थापना मंच के करीब दो दर्जन पदाधिकारी के साथ सैकड़ो की संख्या में मोरवा के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के पदाधिकारी संजय प्रताप सिंह, आलोक यादव, भूपेंद्र गर्ग, गोपाल जी श्रीवास्तव, शेखर सिंह, राजेश सिंह, सतीश उत्पल, अभियुदय सिंह समेत अन्य पदाधिकारी ने एनसीएल को आड़े हाथों लेते हुए 24 सूत्री मांग पत्र पर प्रबंधन द्वारा नकारात्मक जवाब देने पर अपनी भड़ास निकली। उन्होंने स्थानीय लोगों से बेहतर पुनर्वास के लिए एकजुट रहकर सहयोग करने की अपील की।

सभा को संबोधित करते हुए सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि मोरवा के स्थानीय लोग नापी को लेकर ज्यादा उत्सुकता दिखा रहे हैं, उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया की किसी एक का मकान छोड़कर एनसीएल आगे नहीं बढ़ सकता। यदि एनसीएल को आठ नंबर वार्ड में उत्खनन करना है तो वह 9 नंबर वार्ड को नहीं छोड़ सकता। यदि उस वार्ड में भारी मात्रा में लोग नापी नहीं करवाएंगे तो ऐसे में एनसीएल 9 नंबर को लांघ कर 8 नंबर वार्ड में उत्पादन नहीं कर सकेगा। यह एक व्यवहारिक बात है, जिसे स्थानीय लोगों को समझाना पड़ेगा। इसलिए नापी को लेकर लोगों को संयम बरतने की जरूरत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मढौली वार्ड क्रमांक 10 के विस्थापन के दौरान पूर्व में कई ऐसे लोग हैं जिनके मकान की नापी हो चुकी है उनके घरों पर नंबरिंग भी कर दी गई है मगर कई वर्षों से उनका मुआवजा आधार में अटका है। इसका मुख्य कारण लोगों द्वारा की गई हड़बड़ी और प्रबंधन की लचर व्यवस्था है।

सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि यहां कुछ ऐसे लोग हैं जो एनसीएल प्रबंधन की दलाली करने में लगे हैं। उन्होंने स्पष्ट उन्होंने कहा कि सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच स्थानीय लोगों के बीच जाकर प्रबंधन से हुई वार्ता की बात रखता है और स्थानीय लोगों की सहमती पर ही आगे के रणनीति तैयार करता है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों द्वारा एनसीएल पटल पर मात्र मोरवा का अति शीघ्र विस्थापन के साथ ग्रामीण अंचल भलुगड में बसने की बात रखी गई थी। इसके बदले वह मोरवा की तिलांजलि देने पर अब भी आमादा हैं।

पुनर्वास स्थल के बदले 25 लाख से कम पर कुछ मंजूर नहीं

आम सभा के दौरान लोगों की राय जानते हुए पुनर्स्थापना मंच के पदाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि एनसीएल प्रबंधन लोगों की मांग को दरकिनार करते हुए कम पैसों पर पुनर्वास स्थल के लिए मनाने पर आमादा है, परंतु पुनर्वास स्थल के बदले लोगों को 25 लाख अदा करना पड़ेगा, इससे कम पर यहां की जनता नहीं तैयार होगी।

बसाहट को लेकर फंसा पेंच

मोरवा का विस्थापन एक जटिल समस्या हो चला है। यहां करीब 20 हजार परिवारों के कुल करीब 70 हजार लोग विस्थापित होंगे। इसे लेकर 9 फरवरी को एक साथ क्षेत्र में धारा 9 लागू कर दी गई थी। परंतु अभी तक पुनर्वास स्थल की घोषणा एनसीएल प्रबंधन द्वारा नहीं की गई है, जिसे लेकर हर आम और खास में रोष व्याप्त है। हर कोई इस मुद्दे को लेकर भयभीत है कि उन्हें कहां बसाया जाएगा। सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच ने आज आम सभा के माध्यम से यह बताया कि एनसीएल पूरा इस क्षेत्र से करीब 13 लाख करोड़ का कोयला निकालने वाली है, जिसके लिए वह 25 से 30 हजार करोड़ का मुआवजा वितरण करने में भी कतरा रही है।

ब्लास्टिंग से हो रहे नुकसान का हर कोई कराएं एफआईआर

ब्लास्टिंग एक जटिल मुद्दा बन चुका है। आए दिन खदाने नजदीक आ रही हैं। जिस कारण खदान में हो रही ब्लास्टिंग से लोगों के मकान दरक रहे हैं। वही पुराने जर्जर मकानों के छज्जे टूट कर गिर रहे हैं। ऐसे कई मामलों हैं जिसमें लोगों के परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। मंच के माध्यम से यह अनुरोध किया गया कि हर व्यक्ति अपने घर में ब्लास्टिंग से हो रहे नुकसान का अवलोकन कर मोरवा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं। जिसके आधार पर एनसीएल पर दबाव बनाकर इसका मुआवजा लिया जा सके।

यदि बात नहीं मानी गई तो फिर होगा उग्र आंदोलन

पुनर्स्थापना मंच के पदाधिकारियों ने यह साफ किया कि यदि एनसीएल प्रबंधन निगम क्षेत्र में बसाहट को समेत पुर्नस्थापना स्थल के बदले 25 लाख से काम की बात करता है तो ऐसे में मंच पुनः उग्र आंदोलन पर मजबूर होगा। पूर्व में तो एनसीएल मुख्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन हुआ था। आगामी समय में खदान में घुसकर एनसीएल की मशीनों पर चढ़कर स्थानीय लोग उग्र आंदोलन करेंगे।

Singrauli News : प्राइवेट कंपनी में सेंधमारी कर वाहनों की कीमती बैटरियां चुराने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!