Singrauli News : उच्च शिक्षा विभाग, म. प्र. शासन के निर्देशानुसार स्थानीय श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय, सिंगरौली मे छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष मतदान द्वारा संपन्न किये गए।
चुनाव प्रक्रिया दिनांक 11 नवंबर से प्रारम्भ हुयी, छात्र संघ के विभिन्न पदों, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, अध्यक्ष, छात्र संघ संयोजक, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, संयुक्त कोषाध्यक्ष, उप-संयुक्त कोषाध्यक्ष पदों हेतु आवेदन पत्र दिनांक 11 नवंबर से 13 नवंबर तक प्राप्त किये गए। दिनांक 14 नवंबर को प्रत्याशीयों के नाम का प्रकाशन किया गया व 16 नवंबर तक चुनाव प्रचार प्रसार हेतु समय प्रदान किया गया। दिनांक 17 नवंबर को महाविद्यालय परिसर मे दो बूथों पर दोपहर दो बजे तक चुनाव सम्पन कराया गया एवं मतों की गणना शायं 4 बजे तक पूरी कर ली गयी, उक्त चुनाव मे अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों बीकॉम तृतीय वर्ष से सेजल गुप्ता व बिसीए तृतीय वर्ष से अविनीश चौबे के मध्य कड़ी टक्कर देखने को मिली जँहा सेजल गुप्ता को 144 मत मिले, वंही अविनीश चौबे 194 मत प्राप्त कर 50 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु नेहा कुमारी बैस 199 मत प्राप्त कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी पूजा कुमारी से 61 मतों के अंतर से विजेता घोषित की गयी , छात्र संघ सचिव पद पर साक्षी शुक्ला 173 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शांति देवी बैस से मात्र 9 मतों के अंतर से विजयी घोषित की गयी, कोषाध्यक्ष पद पर बीकॉम तृतीय वर्ष से पायल कुशवाहा एवं बीए तृतीय वर्ष से आरती रजक के मध्य रोमांचक टक्कर देखने को मिली , आरती रजक 186 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 37 मतों के अंतर से विजयी हुयी। उपाध्यक्ष पद पर बीए द्वितीय वर्ष से अंगिता कुमारी 192 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बिसीए द्वितीय वर्ष की पारस शुक्ला से 46 मतों के अंतर से विजेता घोषित की गयी, संयुक्त सचिव पद हेतु तीन प्रत्याशियों बीकॉम प्रथम वर्ष से महमूद रज़ा, बीए प्रथम वर्ष से प्रीति सिंह व बिसीए प्रथम वर्ष संध्या गर्ग के मध्य बेहद रोमांचक संघर्ष देखने को मिला, संयुक्त सचिव पद पर प्रीति सिंह 152 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महमूद रज़ा से मात्र दो मतों के अंतर से विजयी घोषित की गयी।
संयुक्त कोषाध्यक्ष पद हेतु बीए द्वितीय वर्ष से अंकित सिंह बैस 196 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीकॉम द्वितीय वर्ष की रिया द्विवेदी से 56 मतों के अंतर से विजयी घोषित किये गए, उप-संयुक्त कोषाध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशियों बीए प्रथम वर्ष से मुस्कान सिंह, बीकॉम प्रथम वर्ष से कशिश गुप्ता व बिसीए प्रथम वर्ष से अमन सिंह ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की, जिसमे मुस्कान सिंह 173 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कशिश गुप्ता से 25 मतों के अंतर से विजयी हुयी। छात्र संघ के अति महत्त्वपूर्ण छात्र संघ संयोजक के पद को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा आरक्षित रखा गया था, जिस पर सभी शिक्षकों एवं प्रबंधन द्वारा विचार विमर्श के उपरान्त बीकॉम तृतीय वर्ष से सेजल गुप्ता को चयनित किया गया। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया छात्र संघ प्रभारी अनिल कुमार केशरी की अध्यक्षता मे गठित समिति जिनमे रामजी शुक्ला, मो. जावेद व पूनम झा शामिल रहे उनकी देखरेख मे बड़े ही अनुशासित तरीके से संपन्न कराई गयी। अलग अलग दो पोलिंग बूथों पर अनुपमा श्रीवास्तव व अरविन्द बैस को पीठासिन अधिकारी बनाया गया व अन्य सहायक प्राध्यापकों मे दिनेश श्रीवास्तव, कुलदीप कौर व फ़िरदौस आलम का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
चुनाव परिणाम घोषित करने के उपरांत अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार व निदेशक गोपाल जी श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की एवं सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाये जाने पर चुनाव समिति व सभी प्राध्यापको की प्रशंसा की, दिनांक 19 नवंबर, दिन मंगलवार को छात्र संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह महाविद्यालय परिसर मे कराया जाना सुनिश्चित किया गया हैं।
BSNL ने भारत में लॉन्च किया Satellite-to-Device सर्विस! अब बिना SIM के कर सकते हैं कॉलिंग