Singrauli News : सिंगरौली के लोगों को कोयला के साथ-साथ राख के प्रदूषण से जीना मुहाल

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिले में एनसीएल,एपीएमडीसी,टीएचडीसी, अदानी ,एनटीपीसी,रिलायंस, हिंडाल्को, जेपी पावर जैसी तमाम औद्योगिक कंपनियां स्थापित हैं जो कोयला खनन कर बिजली उत्पादन करती हैं जिससे जिले में प्रदूषण भी बहुतायत में होता है जिसे लेकर जिले के रहवासी व संगठनों से जिलाधिकारियों के बीच कहासुनी होती रहती है बावजूद इसके जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

हाल ही में जिला कलेक्टर ने औद्योगिक कंपनियों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त चेतावनी दी थी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी कंपनियों को प्रदूषण के मापदंड के अनुसार ही राख का उठाव करवाने के लिए हिदायत दी है लेकिन कलेक्टर व एनजीटी के चेतावनी को ठेगा दिखाकर कंपनियां अपने मनमाने ढंग से राख का परिवहन कराने में लगी हुई हैं यहां तक कि ग्रामीण इलाके भी राख के प्रदूषण की मार झेल रहे हैं

ताजा मामला एस्सार पावर (अदानी) से राख का परिवहन धडल्ले से खुले डम्फरों से किया जा रहा है जिससे बधौरा (अदानी कंपनी )से परसौना मार्ग में राख गिरने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है परसौना रजमिलान मार्ग पहले से ही क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गया है ऊपर से कंपनी का राख (फ्लाई ऐस) सड़क पर बिखरने से आवागमन में काफी मुश्किल हो रहा है इस सड़क पर भारी वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ऊपर से कोयले का प्रदूषण व अब राख के प्रदूषण से रहवासी कराह रहे हैं लेकिन ग्रामीणों व आमजनों की समस्याओं के साथ साथ इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है जिला प्रशासन इन कंपनियों के आगे नतमस्तक है।

Singrauli News : रिलायंस कंपनी पर वादा खिलाफी को लेकर आक्रोश! कंपनी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी, पुलिस ने ट्रेक्टर रोका

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!