Singrauli News : पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली निवेदिता गुप्ता (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में सिंगरौली पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता अभियान चलाकर जागरुक किया जा रहा है।
सिंगरौली पुलिस के यातायात जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर महिलाओ नें करवा चौथ के त्यौहार पर अपने पतियों को उपहार के रुम में हेलमेट दिया। करवा चौथ पर अक्सर देखा जाता है कि पत्निया अपने पति की लम्बी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं मगर सिंगरौली जिला मुख्यालय के वार्ड 40 प्रयाग पथ गली में पति ने अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान पत्नी ने अपने पति की सुरक्षा के लिए उन्हें उपहार में हेलमेट भेंट किया।
प्रयाग पथ गली के दो परिवार में पत्नी के साथ पति भी करवा चौथ का व्रत पिछले सात वर्षों से रख रहे हैं। इस संबंध में पत्नी सुनीता तिवारी ने बताया कि आज करवा चौथ पर हमने अपने पति को हेलमेट उपहार में दिया है। मैं पेशे से एक शिक्षिका हूं। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में सिंगरौली पुलिस के द्वारा पिछले दिनों से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था जिससे मैं बहुत प्रभावित हुयी और हमारे मन में ख्याल आया कि हमें सबसे पहले अपने घर से शुरुआत करनी है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने करवा चौथ पर अपनी सहेली को साथ में लेकर मन बनाया कि अपने पति को इस करवा चौथ में उपहार में हेलमेट देंगे और ईश्वर से लंबी आयु का वरदान मांगेगे। पति राजू तिवारी ने बताया कि मैं 7 वर्षों से व्रत रखता हूं, जब हमारी पत्नी हमारे लिए व्रत रख सकती है तो हम क्यों नहीं रख सकते। उन्होंने प्रण किया कि आज से हम जब भी घर से बाहर निकलेंगे सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर लगाकर चलेंगे। वहीं पर मौजूद नितेश द्विवेदी ने बताया कि मैं यूनियन बैंक में गनमैन का काम करता हूं। जब मुझे मेरी पत्नी के द्वारा कहा गया की आंख बंद करिए आपको उपहार देना चाहते हैं तो हमने देखा कि हेलमेट ही क्यो तो पत्नी ने कहा कि आपकी सुरक्षा का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य बनता है।
सिंगरौली पुलिस द्वारा यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। स्कूलों में, गली मोहल्ले में, चौराहों में, बेनर पोस्टर लगाकर जागरुक किया जा रहा है हमको भी यातायत नियमो का पालन करना है। इसी को लेकर अपने पति को उपहार में हेलमेट दिया है। करवा चौथ पर सिंगरौली पुलिस कि इस नयी पहल की हर ओर तारीफ हो रही है।