Singrauli News : बैढ़न शहर में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल हुए सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं - SNEWS MP

Singrauli News : बैढ़न शहर में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल हुए सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : विशेष जागरुकता अभियान अभिमन्यु के तहत बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये समाज में युवकों एवं पुरूषों को महिला सम्बंधी अपराधों के प्रति जागरूक तथा संवेदनशील बनाने एवं पूर्वागृह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित किये जाने के लिए 3 से 12 अक्टूबर तक मैं हूँ अभिमन्यु विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु के तहत आज किया गया मैराथन दौड़ व सद्भावना मैच का आयोजन। इसी तारतम्य आज दिन सोमवार 7 अक्टूबर को चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में मैं हूँ अभिमन्यु जागरूकता अभियान के तहत एसपी निवेदिता गुप्ता व एएसपी शिवकुमार वर्मा नेतृत्व में आयोजित मैराथन दौड़ को सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न से प्रारम्भ होकर यातायात तिराहा, मस्जिद चौक, अम्बेडकर चौक से होते हुये वापस चुनकुमारी स्टेडियम में समाप्त हुई। विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु के गीत को भी लाउडस्पीकर के माध्यम से मैराथन दौड़ में उपस्थित लोगों को सुनाया गया। मैराथन दौड़ में शामिल बालक-बालिकाए को जिन्होंने प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वही मैराथन दौड़ में एसपी निवेदिता गुप्ता, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पांडेय, महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी, कोतवाली टीआई अशोक सिंह परिहार, नवानगर टीआई ज्ञानेंद्र सिंह, यातायात प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी व स्टॉफ तथा 500 बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।

विधायक ने दिलाया शपथ

हम शपथ लेते हैं कि हम कहीं भी, कभी भी लैंगिक भेदभाव नहीं करेंगे। हम पारिवारिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक दायित्वों के निर्वहन में महिलाओं के साथ बराबरी का योगदान देंगे। हम समाज में ऐसा वातावरण निर्मित करेंगे जिससे नारी को उनकी योग्यता के अनुरूप उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हो सके। इसकी शुरुआत हम आज अभी अपने घर से करते हैं।

Singrauli News : अज्ञात राखड़ वाहन ने 8 गायों को मारी टक्कर,सभी गायों की हुई मौत

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!