Singrauli News : सरई थाना क्षेत्र की समीपी रेलवे स्टेशन एवं उचित मूल्य दुकान सरई के पास आशीष कुमार गुप्ता एवं विकास गुप्ता के साथ आधा दर्जन आरोपियों ने लाठी-डंडा व चाकू व पत्थर, ईट से हमला कर लहुलुहान करते हुये गंभीर रूप से घायल कर दिया है। योजनाबद्ध तरीके से दो अलग-अलग स्थानों में की गई मारपीट की घटना से नगर में सनाका पसर गया। वही पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी को दबोचने में सफल रही। जबकि चार आरोपी फरार हो गए हैं। यह विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर तलाश कर रही है।
दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 दिन पूर्व एक पेट्रोल पंप पर किसी मामूली सी बात को लेकर कुछ युवकों के साथ कहा-सुनी हुई थी। जिसमें विवेक कुमार गुप्ता ने रमाकांत जायसवाल के साथ मारपीट किया है। यही से विवाद चलता रहा था कि आज रमाकांत जायसवाल के सहयोगी अनूप जायसवाल वगैरह ने विवेक गुप्ता के भाई विकास कुमार गुप्ता के साथ योजनाबद्ध तरीके से रमाकांत जायसवाल, रामनुज जायसवाल, लवकुश जायसवाल, अनूप जायसवाल एवं राहुल जायसवाल सभी निवासी धुम्माडोल ने बेरहमी से लाठी-डंडा, धारदार हथियार चाकू, पत्थर व ईट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिये। युवक आशीष एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर है।
स्कूल जाते वक्त आरोपियों ने आशीष को बस से नीचे उतार कर मारपीट किया है। वही आशीष कुमार गुप्ता अपने मौसी के बेटा घायल विकास को देखने आ रहा था कि आरोपियों ने उसे भी पहचान लिया और उसके साथ भी जमकर मारपीट की। इस घटना से सरई नगर में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सरई पुलिस सक्रिय होकर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई। वही फरियादी आशीष गुप्ता पिता छोटेलाल तथा विकास कुमार गुप्ता की अलग-अलग रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त आरापी रमाकांत जायसवाल, रामानुज जायसवाल, लवकुश जायसवाल, अनूप जायसवाल एवं राहुल जायसवाल के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 296, 118(1) 351(3), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही सरई पुलिस के अनुसार 10 दिन पूर्व विवेक गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।