Singrauli News : इन दिनों समूचा जिला एम्बुलेंस की समस्या से जूझ रहा है। वर्तमान में आदिवासी अंचल चितरंगी में 108 एम्बुलेंस की किल्लत मची हुई है और इतना ही नही बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों को इन समस्या से कोई लेना-देना नही है।
विगत एक सप्ताह से चितरंगी की गाड़ी सीजी 04 एनएस 2896 चितरंगी पेट्रोल पंप के नजदीक में ही बजाज एजेंसी के सामने बिगड़ी हुई हालात में खड़ी कर दी गयी है और चितरंगी, एलएस भी टायर ना होने के कारण 15 दिनों से खड़ी हुई है।
इतना ही नहीं कहने को तो चितरंगी में 5 गाड़ियां है किन्तु वर्तमान में एक भी गाड़ी की यह कंडिशन नही है की मरीजों को सेवा दे सके। निविदा कंपनी जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस कागज पर बेहतर सेवाएं दे रही है। किंतु जमीनी हकीकत यह है की 108 एम्बुलेंस की सेवा पूरे तरह से जिले में फैल होती नजर आ रही है। चर्चा है कि कंपनी के लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि यह कोई पहला मामला नही है। इस तरह के कई एम्बुलेंस वाहन मरम्मत के अभाव में खड़ी हैं। प्रदेश सरकार भी सही तरीके से मॉनिटिरिंग नही करा पा रही है।