Singrauli News : खुशी थाई स्पा सेंटर को ननि व पुलिस टीम ने किया सील! जांच के दौरान दस्तावेज नही कराया उपलब्ध

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : शहर में संचालित स्पा सेन्टरों की कथित कार्यशैली को लेकर लगातार उंगनियां उठाई जा रही हैं। पिछले पखवाड़ा एक स्पा सेन्टर मैनेजर की हुई निर्मम हत्या के बाद पुलिस की भी नींद टूटी है। आज नगर निगम एवं पुलिस की टीम ने शहर में संचालित स्पा सेन्टरों का जांच किया। जहां एक स्पा सेन्टर को सीज भी कर दिया।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नगर निगम दल एवं पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से नगर में संचालित स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही स्थित सीसीटीव्ही कैमरों, आने-जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछतांछ की गई तथा स्प सेंटर संचालको को निर्देशित किया कि स्पा सेटरों का संचालन निर्धारित गाईड लाइन के अनुसार ही किया जाये। इस दौरान माजन मोड़-नवानगर रोड में स्थित खुशी थाई स्पा का दल द्वारा निरीक्षण किया तथा स्पा सेंटर संचालन संबंधी दस्तावेज मांगे जाने पर उपरोक्त स्पा सेंटर के संचालक द्वारा कोई भी दस्तावेज न दिखाए जाने पर दल द्वारा स्पा सेटर को शील करने की कार्यवाही की गई। स्पा सेंटर निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी नवजीवन बिहार संतोष तिवारी, अशोक त्रिपाठी, लाल कुमार सिंह, रोहित चौरसिया एवं पुलिस टीम के सदस्य मौजूद रहे।

नियमित नही होती जांच

दरअसल शहरी क्षेत्र बैढ़न इलाके में धीरे-धीरे कई स्पा सेन्टर संचालित हो गया है। लेकिन आरोप है कि प्रशासन एवं पुलिस संयुक्त रूप से निरन्तर कार्रवाई नही करती। जिसके चलते कथित स्पा सेन्टर के संदिग्ध गतिविधियों को लेकर किसी न किसी दिन चर्चा में आ जाते हैं। प्रबुद्ध नागरिकों का मानना है कि स्पा सेन्टरों की नियमित जांच होनी चाहिए।

 

Singrauli News : कलेक्ट्रेट सभागार में भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन हुआ सम्पन्न

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!