Singrauli News : दीपावली के पहले ही ऊर्जाधानी में बढ़ा प्रदूषण, प्रदेश में दूसरा नंबर
Singrauli News : सर्दी ने अभी ढंग से दस्तक भी नहीं दी है और दिल्ली की तरह ऊर्जाधानी में भी प्रदूषण अपने रंग दिखाने लगा है। स्थिति ये है कि जिले में दुधिचुआ स्थित सूर्यकिरण भवन से पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदूषण का स्तर 300 एक्यूआई से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जो कि प्रदूषण की बेहद गंभीर स्थिति मानी जाती है। चिंतित करने वाली प्रदूषण की ये रिपोर्ट खुद मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में सामने आयी है। ऊर्जाधानी में प्रदूषण के इस प्रकोप की गंभीरता का इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ दिनों से ऊर्जाधानी में प्रदूषण का स्तर प्रदेश में दूसरे नंबर पर बना हुआ है।
दरअसल, प्रदूषण से ग्रसित जिलों में प्रदेश में पहले स्थान पर खरगोन और दूसरे नंबर सिंगरौली जिले से दुधिचुआ स्थित सूर्यकिरण भवन का नाम मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रहा है। ऐसे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अभी दीपावली पर्व के पहले प्रदूषण के ये हालात हैं तो दीपावली के दौरान क्या हालात होंगे ?
जिला मुख्यालय वैढ़न में इंडेक्स नहीं बता रहा प्रदूषण की स्थिति
एक तरफ जहां जिले में बढ़ रहे प्रदूषण के प्रकोप के आंकड़े दुधिचुआ के सूर्यकिरण भवन में स्थापित बोर्ड का इंडेक्स दर्ज कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय वैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर में एनटीपीसी द्वारा स्थापित इंडेक्स बंद पड़ा है। जिससे कई दिनों से प्रदूषण संबंधी कोई रिपोर्ट नहीं जारी कर रहा है। हैरत की बात ये है कि मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पिछले दिनों कहा भी गया था कि उन्होंने इसे चालू कराने एनटीपीसी के जिम्मेदारों से कहा है, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी ये नहीं चालू हुआ है। इससे यह समझा जा सकता है कि जिले में जिम्मेदार लोग प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर कितने बेपरवाह हैं।