Singrauli News: सिंगरौली 25 वीं राज्य सीनियर व सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में सिंगरौली के खिलाड़ियों ने 13 पदक के साथ अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराई है।
विगत दिनों सिवनी में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में सिंगरौली जिले के 9 खिलाड़ियों ने सिंगरौली जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर वर्ग में सिंगरौली की बेटी खुशबू साकेत ने 2 स्वर्ण पदक एवं वंदना प्रजापति ने 1 स्वर्ण पदक वहीं प्रतिभा रानी नायक ने 1रजक पदक, अर्पिता बिस्वास ने 1कांस्य पदक, अमन सेन ने 1 कांस्य पदक पर कब्जा जमा कर ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है वही सब जूनियर वर्ग में ईशान पटेल ने 2 रजक पदक 1 कांस्य पदक,शौर्य पिपलिया ने 1रजत पदक एवं 2 कांस्य पदक, आर्य ठाकुर ने 1 रजत पदक पर कब्जा जमा कर सिंगरौली जिले का नाम रोशन किया है। विदित हो उपरोक्त प्रतियोगिता वुशु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एनके त्रिपाठी (आईपीएस) के मार्गदर्शन में एवं सचिव विश्वामित्र अवार्डी भारतीय वुशु दल की कोच सारिका गुप्ता के तकनीकी देखरेख में सिवनी जिले में आयोजित की गई थी जिसमें 41 जिले के 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
उपरोक्त प्रतियोगिता में जिले की प्रतिनिधित्व कर रही टीम के कोच के रूप गणेश सिंह विशाल एवं महिला टीम की कोच नम्रता सिंह रही। उपरोक्त सफलता पर सिंगरौली जिला वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित राज ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सिंगरौली जिला वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित राज, ऊर्जांचल स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति मौर्य, उपाध्यक्ष एस.के. दुबे, मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष जम्मू बेग, पूर्व प्राचार्य डॉ० एके मिश्रा, गोपालजी श्रीवास्तव, श्रीमती शिखा दुबे, जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कछुवाहा, ब्रह्मदेव चौरसिया,एनटीपीसी विंध्य क्लब के महासचिव वेद प्रकाश, वीवा क्लब के महासचिव सौरव कुमार,अभय द्विवेदी, पूर्व खेल शिक्षक डीके सिंह, कुलदीप वैश्य, श्रीमती इंदू सिंह, मीनू सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
ये भी पढ़े-
Singrauli News : एटीएम कार्ड बीमा के संबंध में व्यापक स्तर पर करेंगे प्रचार प्रसार बैकर्सः-कलेक्टर