Singrauli News : जिला प्रशासन सिंगरौली , अलिम्को जबलपुर , सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण सिंगरौली एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में एडीईपी योजनान्तर्गत सिंगरौली जिले में दिव्यांगजन हेतु 6 मूल्यांकन शिविर का आयोजन 14-19 अक्तूबर के बीच देवसर, चितरंगी एवं वैधन में किया गया.
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के कुशल नेतृत्व , जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के अथक प्रयास , अनुराग मोदी, उपसंचालक , सामाजिक न्याय एवं श्री एस डी सिंह , चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार विभिन्न सहायक उपकरण जैसे बैटरीचालित ट्राईसाइकिल, श्रवण यन्त्र , व्हीलचेयर , वैशाखी , सीपी चेयर, टीएलएम किट इत्यादि हेतु चिह्नित किया गया। अलिम्को टीम से श्री नरेन्द्र गंगवार ने दिव्यांगजनों का परिक्षण किया। शिविर में समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी सुनील यादव , दीपक सोनी एवं धीरज द्विवेदी का अहम् सहयोग मिला।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की तरफ से मुकुल किशोर, अजय सिंह , श्याम बाबु यादव , राधा देवी एवं अभिषेक कुमार का सहयोग रहा। डॉ डी के मिश्रा , सचिव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने पूरे शिविर को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन डीडीएरसी टीम के साथ समन्वय बनाते हुए शिविर को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई I श्री एस डी सिंह , चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शिविर के अंतिम दिन अलिम्को टीम को रात्रि भोज दिया गया I शिविर में कुल 205 दिव्याजनों को 316 सहायक उपकरण हेतु चिह्नित किया गया। देवसर में 30 दिव्याजनों को , चितरंगी में 112 और बैढ़न में 63 दिव्याजनों को चिह्नित किया गया ।