Singrauli News : एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सप्ताह में 4 दिन त्रिवेणी रद्द! कोहरे व संरक्षा के मद्देनजर त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन रहेगा प्रभावित

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : आगामी सर्दी के सीजन में कोहरे की आशंका से संरक्षा के मद्देनजर सिंगरौली व शक्तिनगर से टनकपुर को चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी। उसके फेरों में कमी करके चलाया जायेगा। जिससे सप्ताह में सिंगरौली व शक्तिनगर से दो-दो दिन नहीं चलेगी। पूमरे के द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब तक 24 जोड़ी से अधिक ट्रेनों की आवृत्ति घटायी जा चुकी है। जिसमें ट्रेन नंबर 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को प्रत्येक बुधवार को रद्द कर दिया गया है।

गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर-त्रिवेणी एक्सप्रेस को प्रत्येक गुरूवार निरस्त कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को रद्द कर दी जायेगी। गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को रद्द रहेगी। एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक इसी शेड्यूल केअनुसार त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन सुनिश्चित किया गया है। त्रिवेणी एक्सप्रेस सिंगरौली से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को सप्ताह में तीन दिन शाम 16.15 बजे वाया प्रयागराज, लखनऊ होकर टनकपुर के लिए चलती है। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक यह ट्रेन सिर्फ दो दिन मंगलवार और शनिवार को ही चलेगी।

इसी प्रकार शक्तिनगर से इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होता है। यहां से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और रविवार को निरस्त रहेगी। बाकी दो दिन सोमवार और शुक्रवार को 28 फरवरी तक यथावत चलेगी। यह परिवर्तन कोहरे की आशंका को लेकर किया गया है।

 

Singrauli News : फर्जी रजिस्ट्री के नामांतरण के मामले में 13 लोगों पर दर्ज हुई FIR! पटवारी पहले ही किया जा चुका है निलंबित

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!