Singrauli News : सिंगरौली जिले के मोरवा वार्ड क्रमांक 5 आदिशक्ति बूढ़ी माई मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 9 अक्टूबर सप्तमी को विशाल देवी जागरण वाराणसी से आए हुए कलाकार उजाला विश्वकर्मा एवं ज्योति माही के द्वारा किया गया जो कि दोनों सिंगरों के द्वारा गाए गए। भक्ति भजनों से लोग झूम उठे एवं 10 अक्टूबर अष्टमी को गरवा एवं डांडिया का प्रोग्राम जबलपुर एवं गुजरात से आए हुए कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा 11 अक्टूबर नवमी को 108 कन्या भोज एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करते नजर आए एवं रात में पुनः गरबा डांडिया का आयोजन किया जाएगा 12 अक्टूबर दशमी को विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के द्वारा आए हुए गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों तथा मंदिर समिति के लोगों को सम्मानित किया गया आदि शक्ति बूढ़ी माई मंदिर सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं। क्षेत्र में बेहतर आयोजन को लेकर आदिशक्ति बूढ़ी माई मंदिर का एक अलग पहचान है। नवरात्र के शुरू दिन से ही मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में पहुंचकर माता रानी एवं भगवान शिव तथा पंचमुखी हनुमान जी का पूजा अर्चना करते हैं माना जाता है कि इस मंदिर में आकर जो भी भक्त माथा टेकता हैं माता रानी उनकी मन्नतों को पूरी करती हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के समस्त लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यही वजह रहा कि इतने बड़े-बड़े आयोजन को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाता है मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह शांतिपूर्ण तरीके से कार्य को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के लोगों को धन्यवाद व्यापित किया गया एवं माता रानी के भक्तों से अपील किया गया है कि 12 अक्टूबर को मंदिर परिसर में पहुंचकर विसर्जन के कार्यक्रम को सफल करने में सहयोग प्रदान करें।
Singrauli News : चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात को किया पार! एक साथी चोर पकड़ाया