Singrauli News : सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण न करने व समीक्षा बैठकों से बगैर पूर्व सूचना के गायब रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर ने सख्त रूख अपनाया है। सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों का समय पर निराकरण न करने वाले 8 अधिकारियों को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा शोकॉज नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब तलब किया है। बताया जा रहा है कि गत दिनों कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा करते हुए पाया कि बिजली विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर नोटिस जारी किया गया है।
इनको दिया गया नोटिस
सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों को निराकृत न करने पर महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी आरपी सिंह, सतेंद्र सोधिया, शैलेंद्र साकेत, बिंदु उईके को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। आरपी सिंह और शैलेंद्र साकेत कलेक्टर की समीक्षा बैठक में भी आना उचित नहीं समझा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी एबी सिंह, डीपीसी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज सिंह, आरपी मिश्रा अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग को भी नोटिस दिया गया है। जिन अधिकारियों को नोटिस दिया गया है. उन सभी के विभागों में सैकड़ों की संख्या में शिकायतें निराकृत करने के लिए महीनों से लंबित पड़ी हुई हैं।
नहीं सुधर रही जिले की ग्रेडिंग
सीएम हेल्प लाइन की प्रदेश स्तरीय ग्रेडिंग हर माह जारी की जाती है। पड़ोसी जिला सीधी, रीवा तो ग्रेडिंग में टॉप टेन में जगह बना लेते हैं लेकिन सिंगरौली जिला हमेशा से 40वें और 45 वें नंबर पर रहता है। माना जा रहा है कि जिन विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है, उनके द्वारा सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक निराकृत न करने पर सीधे असर प्रदेश स्तरीय ग्रेडिंग पर पड़ता है।
Singrauli News : शुरू हुआ सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों का परिचालन