Singrauli News : जिले के दुरस्थ अंचल बगदरा क्षेत्र के बिट खम्हरिया व बगदरा में सैकड़ों एकड़ वन भूमि में सैकड़ों लोगों ने कब्जा कर लिया है। इन कब्जेधारियों को हटाने में अभ्यारण वन अमले का पसीना छूट रहा है। चर्चा है कि सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर वन भूमि में बेजा कब्जा करने का सिलसिला शुरू है।
गौरतलब है कि संजय नेशनल पार्क बगदरा अभ्यारण क्षेत्र के भूमि पर अतिक्रमण कारियों की नजर लगी हुई है। जहां पिछले 2 वर्षो से वन भूमि पर बेजा अतिक्रमण हरेभरे पेड़ों की कटाई कर किया जा रहा है। वही आरोप है कि सत्ताधारी कथित नेताओं के आगे वन अमला भी अतिक्रमण हटाने में असहज महसूस कर रहा है। आज दिन मंगलवार को दर्जन भर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप बगदरा अभ्यारण के जंगल चौकी बिट खम्हरिया व बगदरा के वन भूमि पी 74, 75, 76 की भूमि पर अवैध रूप से हजारों हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। जिसमें मकान निर्माण व पेड़ों को काटकर खेती की जा रही है।
जिससे वन्य प्राणी विलुप्त हो रहे हैं और पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है और अवैध तरीके से बालू व पत्थर का खनन हो रहा है। जिसको लेकर आज दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने जंगल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए उपस्थित संयुक्त कलेक्टर माईकेल तिर्की को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने आश्वासन दिया हैं कि अवैध वनभूमि पर हुए अतिक्रमण को जांच कराकर मुक्त कराने की मांग की है। इस दौरान युवा समाजसेवी लक्ष्मण सिंह बैस, सरपंच कुलकवार विजय बहादुर सिंह, लाल सुंदर सिंह, बलरामधर द्विवेदी, जगदीश बैस, रामनरेश कोल, चूड़ामणि, कालू पनिका, अमरेश बैस समेत आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।