Singrauli News : शनिवार 8 मार्च को सिंगरौली विधानसभा के पूर्व विधायक व मायाराम महाविद्यालय के संस्थापक रामलल्लू बैस का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर औड़ी स्थित हनुमान मंदिर में बद्री नारायण बैस के द्वारा पूजन अर्चन कर अखंड कीर्तन का आरम्भ किया गया एवं रविवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मंदिर में जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं सभी ने उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की शुभकामनाएं दी। मायाराम महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर कर शुभकामनाएं प्रदान की। अखंड कीर्तन में पी.एन. बैस, विवेकानंद बैस, बद्रीनारायण बैस, रामायण बैस, संजय बैस(भोले), महेन्द्र बैस, मायाराम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अविनाश राय एवं मायाराम महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Singrauli News : त्योहारों के मद्देनजर माडा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित