Singrauli News : भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत सिंगरौली के चितरंगी ब्लॉक में 25 सेवा कुटीर केंद्रों की स्थापना हेतु वित्तीय सहयोग कर रही है।
इन केंद्रों की स्थापना का उद्देश्य निवासरत जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में गुरुवार को एनसीएल ने सिंगरौली स्थित ग्राम पीपरवहाँ गांव में सेवा कुटीर केन्द्र का उद्घाटन किया। एनसीएल द्वारा पोषित इन केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन ‘परिवार एजुकेशन सोसाइटी’ द्वारा किया जायेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (सीएसआर), एनसीएल श्री राजीव रंजन, प्रबंधक (सीएसआर), श्री अभिषेक कुमार, उप-प्रबन्धक (सीएसआर), श्री राजा राम यादव एवं परिवार एजुकेशन सोसाइटी से श्री कपिल भारद्वाज और उनकी टीम तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
एनसीएल द्वारा पोषित ये सेवा कुटीर केंद्र एक अध्ययन केंद्र के रूप में कार्य करेंगे जहाँ 3 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रतिष्ठित सरकारी आवासीय शैक्षणिक संस्थानों जैसे नवोदय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय आदि में प्रवेश के लिए तैयार और प्रशिक्षित किया जाएगा। इन केन्द्रों में बच्चे विभिन्न गतिविधियों जैसे खेल-कूद, योग एवं अन्य में भाग लेंगे जिससे कि उनके शारीरिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को सकारात्मक दिशा मिलेगी ।
गौरतलब है कि एनसीएल सीएसआर के तहत सिंगरौली परिक्षेत्र में ‘शिक्षा एवं बाल विकास’ को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों एंव गतिविधियों का आयोजन करती रही है। एनसीएल का यह प्रयास सिंगरौली परिक्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने का एक उदाहरण है।
MP : मोहन सरकार ने फिर लिया 6 हज़ार करोड़ का लोन, एक साल में MP पर बढ़ा 17 हज़ार करोड़ का कर्ज