Singrauli News : बीते वर्ष बैढ़न से नाबालिग अपहृता को दमोह एवं 19 वर्षीय गुमशुदा को पुलिस ने सूरत से किया दस्तयाब

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा अपहृत गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक परिहार एवं पुलिस टीम को 01 नाबालिग अपहृता एवं एक 19 वर्षीय गुमशुदा को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई।

जानकारी अनुसार बीते वर्ष 21 नवंबर को सूचनाकर्ता द्वारा अपनी 17 वर्षीय नातिन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अपराध क्र. 1515/24 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम किया गया एवं 4 नवंबर को 19 वर्षीय गुमशुदा निवासी गनियारी के घर से बिना बताये कही चले जाने की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में गुम इंसान कायम किया गया था। सायबर सेल की मदद से अपहृता एवं संदेही की लोकेशन सूरत, गुजरात की प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार द्वारा पुलिस टीम गठित कर सूरत गुजरात रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा 19 वर्षीय गुमशुदा को सूरत, गुजरात से दस्तयाब किया गया एवं नाबालिग अपहृता व संदेही के संबंध में पता तलाश करने पर दोनों के दमोह (म.प्र.) जाने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा अपहृता एवं अपहृता को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को दमोह (म.प्र.) से दस्तयाब किया गया। नाबालिग अपहृता को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

सराहनीय योगदान

उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, सउनि सजीत सिंह, प्रआर अंकित सिंह, म प्रआर शकुन्तला यादव व सायबर सेल सिंगरौली का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!