Singrauli News : प्रभारी मंत्री मौत पर मलहम न लगाए बल्कि डीएमएफ के पैसे से सिंगरौली की रोडो का विकास कैसे हो इस पर चर्चा करें- प्रवीण सिंह चौहान

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

Singrauli News : कांग्रेस के नेता प्रवीण सिंह चौहान ने कहा है कि सरई इमलिया जंगल मैं एक्सीडेंट के कारण परिवार उजड़ गया और इस तरह की घटनाएं जिले में कोल परिवहन के कारण लगातार हो रही है कारण की कांग्रेस सरकार के समय की बनी हुई सड़कों का मरम्मत न होना सड़कों का चौड़ीकरण ना होना इस कारण से लगातार सिंगरौली जिले में सड़कों की बदहाल व्यवस्था के कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है प्रभारी मंत्री के चंद पैसे और मलहम से उसकी भरपाई नहीं की जा सकती मेरे द्वारा लगातार सड़कों की चौड़ीकरण कोल परिवहन के लिए अलग से मार्ग की मांग की जाती रही है जब जिले का डीएमएफ का पैसा जिले में खर्च ना हो करके अन्य जिले में खर्च होगा और प्रभारी मंत्री लोग यहां के पैसे से अपने जिले का विकास करेंगे तो आए दिन घटनाएं होना स्वाभाविक है घटना में जिस तरह से कंपनी की पांच बसों को दो ट्रक आक्रोशित ग्रामीणों ने जला दिया इतना ही नहीं बल्कि एक टीआई को डंडों से पीट कर हाथ तोड़ दिया जिसे प्रशासन पूरी तरीके से मैनेज करने में लगा हुआ है.

 बेहद चिंतनीय विषय है ग्रामीण कंपनी प्रबंधन और उनके साथ हो रहे षोसड अत्याचार से इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में त्रस्त है विधायक लोग निजी विकास में मस्त है ऐसे में गरीब जनता मरी जा रही है यदि प्रशासन परिवहन के लिए अतिरिक्त सड़क का निर्माण नहीं करता तो इस तरीके की घटनाएं होना स्वाभाविक है घटना इस बात को उल्लेखित करती है कि कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के रवैया से जनता कितना परेशान हो चुकी है कि आगजनी जैसे घटना पर उतारू हो चुकी है समय रहते प्रशासन को जनता से जुड़ी समस्याओं को समाधान करने की जरूरत है.

Singrauli News : मृतक के परिजनों से मिली प्रभारी मंत्री

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!