Singrauli News : शौक पूरा करने के लिए करते थे वाहनों की चोरी, कोतवाली पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read

Singrauli News : अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए वाहनों को चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से बीते वर्ष से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। मामले का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक ने किया।

गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसायकल चोरियों को लेकर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। पूर्व में फरियादियों द्वारा थाना बैढन के न्यायालय परिसर, चुनकुमारी स्टेडियम, एनसीएल ग्राउंड, बस स्टैंड, समेत बैढ़न बाजार से मोटरसायकल चोरी के संबंध में रिपोर्ट भी कराई गई थी। शहर में सिलसिलेवार हो रही मोटरसायकलों की चोरी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व सीएसपी पी एस परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी निरी. अशोक सिंह परिहार द्वारा शासन चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मोटरसायकल चोरों की पता तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खुटार के पिपराझांपी से कृष्णा कुमार साकेत पिता शिवदास साकेत उम्र 19 वर्ष एवं माडा के खम्हरिया से सुनील कुमार साकेत पिता श्याम सुंदर साकेत उम्र 20 वर्ष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने 06 मोटर साइकिल चौरी करने का जुर्म कबूला। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही से उनके घर समेत आसपास के जंगलों से चोरी गई 5 लाख 50 हजार कीमत की 6 मोटरसाइकिल बरामद कर ली। जिनमें 3 हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्र. MP 66MA 4604, MP 66MF 4469, MP 66MK 3222, अपाचे मोटरसायकल क्र. MP 66MF 9073, व बिना नंबरी सीडी डीलक्स एवं अन्य मोटरसायकल क्र. MP 66MK 8823 बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए इन वाहनों की चोरी की गई थी, परंतु बेचने से पूर्व ही वह पकड़ा गए। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से थाना अंतर्गत चोरी गई अन्य मोटरसायकलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय योगदान

उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि प्रियंका मिश्रा, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि पप्पू सिंह सउनि लेखचन्द्र डोहर, सउनि सुरेन्द्र रावत, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, मुनेन्द्र राणा, मो. कौसर, अमित जायसवाल, धर्मेन्द्र रावत, रामकृष्ण बागरी, सुनील सिंह, आर. विकास तिवारी, मुनेन्द्र मिश्रा, राजकुमार शाक्य, जीतेन्द्र सिंह, संजू धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!
Notifications Powered By Aplu