Singrauli News : नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा प्रति दिवस प्रात 8 बजे से 10 बजे की बीच नगरीय क्षेत्र के वार्डो का भ्रमण कर औचक रूप से साफ साफई व्यवस्था सहित निर्माण कार्यो का आदि का निरीक्षण किया जाता है। इस क्रम में आज निगमायुक्त के द्वारा अपने प्रातः भ्रमण में चाचा नेहरू पार्क पहुचकर पार्क की साफ सफाई व्यवस्था आदि का अवलोकन किया गया एवं निर्देश दिए कि पार्को के साफ सफाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। साथ पार्क में लगे ऐस उपकरण जो खराब हालत में उनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करे। ताकि उपकरणो का बदला कर नया लगाया जा सके। तत्पश्चात निगमायुक्त के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान वार्डो के कालोनियों की सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिए गए।
नगर निगम आयुक्त श्री शर्मा के द्वारा वार्ड क्रमांक 28 का भ्रमण कर वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया एवं वार्ड वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वार्डवासियों के समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण कराये। निगमायुक्त के द्वारा वार्ड 28 में बीएलसी घटक के तहत स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्यो का भी औचक रूप से निरीक्षण किया गया। उन्होनें संबंधित हितग्राहियो को निर्देश दिए कि आवास निर्माण हेतु किस्त प्राप्त होने पश्चात निर्धारित समय सीमा में अपने अपने आवासो को निर्माण कार्य पूर्ण करायें उन्होंने कहा कि समय पर आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नही करने पर स्वीकृत राशि के वशूली की कार्यवाही किया जायेगा। साथ संबंधित वार्ड के सहायक यंत्री उपयंत्री सहित वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि समय समय पर आवासों के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर हितग्राहियों को समय पर आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने के लिए समझाईस दे। साथ ही ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा बार बार समझाईस देने के बावजूद भी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नही किया जा रहा उनके विरूद्ध वशूली की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे से 10.00 बजे तक मेरे द्वारा निगम क्षेत्र के वार्डो का भ्रमण जाएगा जिससे सभी उपयत्री सहायक यंत्री एवं वार्ड प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। वार्ड भ्रमण के दौरान अनुपस्थित सहायक यंत्रियो ,उपयंत्रियो सहित वार्ड प्रभारियो के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण के दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, सीटाडेल मैनेजर रावेन्द्र सिंह आईसी मैनेजर आशीष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Crime news: नोक-झोक में पति ने तड़पा-तड़पाकर की पत्नी की हत्या, वारदात देख दंग रह गए पड़ोसी