Singrauli News : नवानगर थाना क्षेत्र के NCL अमलोरी परियोजना के खदान क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है जिस दुर्घटना में एक डंपर ऑपरेटर घायल बताए जा रहा है जिसका इलाज फिलहाल जयंत स्थित NCL के नेहरू चिकित्सालय में अभी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे एनसीएल अमलोरी परियोजना के कोलयार्ड में डंपिंग कर रहे हालपैक डंपर अनियंत्रित हो गया और कई पलटी मारते हुए कोलयार्ड से नीचे आ गया। गैरतलब हो की, इस दुर्घटना में डंपर ऑपरेटर अजय कुमार पांडेय घायल बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद घायल को आनन फानन में जयंत स्थित NCL के नेहरू चिकित्सालय में इलाज हेतु ले जाया गया। जहां डंपर ऑपरेटर अजय कुमार पांडेय का इलाज जारी है।
Singrauli News : वॉर्ड न. 38 तुलसी ढोटी में WBM सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमी पूजन