Singrauli News : सरई पुलिस ने बावनदास तिराहा के समीप मंदिर के पीछे जुंआ फड़ पर दबिश देते हुये 13 जुआंड़ियों को दबोच उनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते 30250 रूपये एवं दो कार कीमती 900000 रूपये, 12 मोबाईल की कीमत 1.50 रूपये कुल 1080300 रूपये सामग्री समेत जप्त करने में सफलता हासिल की है।
सरई पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की बावन दास तिराहा के पास बने मंदिर के पीछे खम्भे की लाईट के प्रकाश मे काफी लोग रूपये पेसे की हार जीत की बाजी लगाकर तास के पत्ते से जुआ खेल रहे हैं। जहां थाना प्रभारी मनोज सिंह ने एसपी निवेदिता गुप्ता एवं एसडीओपी राहुल सैयाम को अवगत कराते हुये स्टाफ के साथ घेराबन्दी कर जुआं फड़ में दबिश देते हुये प्रदुमन सिंह पिता लालबाबू सिंह उम्र 30 वर्ष घोरौली कला , लक्की वर्मा पिता मानिक चन्द्र वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी बैढ़न, मोहित कुमार सिंह पिता विष्णुकांत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी घोरौली खुर्द धर्मेन्द्र सिंह पिता अमरकांती सिंह उम्र 26 वर्ष सुईडीह, आशीष कुमार शाह पिता राम सजीवन शाह उम्र 23 वर्ष घौरोली खुर्द, संदीप कुशवाहा पिता लाल चन्द्र कुशवाहा उम्र 37 वर्ष घोरौली कला, पारसनाथ जायसवाल पिता बंशधारी जायसवाल उम्र 54 वर्ष नौढ़िय, राधारमण जायसवाल पिता चेतलाल जायसवाल उम्र 49 वर्ष, भारत प्रसाद पिता चेतलाल जायसवाल उम्र 54 वर्ष, हरिश्चन्द्र जायसवाल पिता लोलर जायसवाल उम्र 34 वर्ष इटमा, राजेश उर्फ रिन्कू जायसवाल पिता ओम प्रकाश जायसवाल उम्र 29 वर्ष कोनी, रवि कुमार जायसवाल पिता मटुकलाल जायसवाल उम्र 32 वर्ष इटमा 13 दिनेश प्रसाद जायसवाल पिता राम दुलारे जायसवाल उम्र 37 वर्ष घोघरा में मिले। जिनके कब्जे से 12 मोबाइल कीमती 150000 रूपयेए नगदी 30250 रूपयेए तास के 52 पत्ते कीमती 50 रूपये एवं दो अदद कार कीमती 900000 रूपये। कुल 1080300 रूपयेए सभी जप्त किये गए हैं।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनोज सिंह, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर आशीष त्रिपाठी, प्रमोद बैस, आर ओमप्रकाश शर्मा, बबलू यादव, रिन्कू धाकड़, अशोक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।