Singrauli News : डीपीसी के भ्रमण मे शाला से बाहर घूमते मिले बच्चे

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सिंगरौली 11 सितम्बर। देवसर विकास खण्ड के माध्यमिक विद्यालय ढोगा एवं गुरमटिया विद्यालय का डीपीसी आरएल शुक्ला एवं सहायक संचालक आरडी साकेत ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जहां बच्चे घूमते मिले। जिसपर डीपीसी ने काफी नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित विद्यालय के प्रमुखों को फटकार भी लगाया।

गौरतलब है कि पिछले दिवस कल 10 सितम्बर को संभागायुक्त रीवा ने समीक्षा बैठक लिया था। जिसमें जिले की बच्चों की नामांकन संतोषजनक नहीं पाये जाने अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक का नामांकन 63.2 प्रतिशत मात्र प्रवेश हुआ। प्रवेश की डेड लाइन 30 सितम्बर तक तय की गई है। आयुक्त के निर्देश के अनुक्रम मे डीपीसी सिंगरौली ने देवसर विकासखण्ड के बसाहटी का भ्रमण किया गया। जिसमे गुरमटिया बसाहट से आफताब अंसारी तथा ढोगा बसाहट में सतीश केवट नाम के दो बच्चे घूमते हुये पाये गये। जिनका शाला में 6 वर्ष से ज्यादा उम्र होने पर शाला में नाम दर्ज न होने पर फटकार लगाकर एमएस ढोगा एवं प्राथमिक गुरमटिया में दर्ज कराया गया तथा आयुक्त के निर्धारित समय सीमा में शतप्रतिशत पूर्ण कराने के लिए डीईओ एवं डीपीसी के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी कर निर्देशित किया कि 12 से 22 सितम्बर तक डोर टू डोर बसाहटो में भ्रमण कर एचएम शाला से बाहर बच्चों को शाला में दर्ज कराये तथा 25 सितम्बर को प्रमाण पर प्रस्तुत करें कि मेरी बसाहट में कोई बच्चा शाला में दर्ज के लिए छूटा नही है, ताकि समय सीमा कार्यवाही नही करने वाले शिक्षाकों पर अनु. कार्यवाही की प्रस्ताव आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

ये भी पढ़े-

Singrauli News : सीएम राइज महाविद्यालय सरई में मूलभूत सुविधाओं का टोटा,पेयजल के लिए वाटर कूलर की मांग

Singrauli News : कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण,जन औषधि केंद्र सहित ईसीयू वार्ड शीघ्र प्रारंभ कराने के दिए निर्देश

Singrauli News :  आपको अपनी सत्ता सिद्ध करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है: निवेदिता

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!