Singrauli News : मायाराम महाविद्यालय में मोरवा पुलिस ने लगाई पाठशाला! विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के लिए किया जागरूक 

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

Singrauli News : पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के परिपालन में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान सेल्फ क्लिक जारी है। जिसके तहत बुधवार को मोरवा एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक यू पी सिंह द्वारा उपनिरीक्षक एन पी तिवारी, राजकुमार त्रिपाठी व प्रधान आरक्षक अजीत सिंह ने मोरवा स्थित मायाराम महाविद्यालय पहुँचकर छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया की सुरक्षा, फिशिंग, हैकिंग जैसी समस्याओं से बचने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। साथ ही यह भी बताया कि किसी भी प्रकार से हमें किसी भी साइबर क्राइम के जालसाजी में नहीं फंसना चाहिए, किसी भी अवांछित काल को स्वीकार नहीं करना चाहिए एवं आपके साथ अगर किसी प्रकार का कोई जालसाजी होता है तो तत्काल भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहिए।

 महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अविनाश राय ने सभी पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया एवं साइबर अपराध एवं सुरक्षा संबंधी इस प्रकार की आयोजन की आवश्यकता के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Singrauli News : अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली हुई जप्त

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!