Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की सत्त निगरानी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही की है।
जानकारी अनुसार शनिवार को कस्बा भ्रमण में लगी जयंत पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैण्ड तरफ से एक लाल रंग का ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेता (खनिज) चोरी कर परिवहन कर विकय हेतु मुडवानी तरफ से आ रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार एवं उनकी टीम चौकी जयंत से रवाना हुई जो बस पडाव जयंत के पास एक महेन्द्रा कम्पनी का ट्रैकर क्रमांक एम.पी. 66 ए 6293 आता दिखा। ट्राली के अंदर रेत (बालू) लोड मिला, जिसे रोककर लोड़ रेत के संबंध में वैध कागजात मांगा गया जो चालक द्वारा कोई कागजात होना नही बताया। जिसे मौके पर चालक द्वारिका सिंह पिता हीरालाल सिंह उम्र-35 वर्ष निवासी कुशवई थाना मोरवा के कब्जे से रेत लोड ट्रैक्टर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 303 (2), 317 ( 5 ), बी. एन.एस, 4 / 21 खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने पर शुदा ट्रेक्टर मय रेत लाकर सुरक्षार्थ चौकी परिसर मे खड़ा किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि उत्तम सिंह बघेल, राजेश द्विवेदी, प्र०आर० सुनील मिश्रा, सिरदेलाल उईके आर0 – महेष पटेल, की सराहनीय भूमिका रही है।
Singrauli News : प्रयागराज से सिंगरौली आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,एक महिला की हुई मौत,21 घायल