Singrauli News : मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 15 लाख रूपये का ऋण प्राप्‍त कर हार्डवेयर व्यवसाय के सफल उद्यमी बने सिंगरौली के राजनारायण - SNEWS MP

Singrauli News : मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 15 लाख रूपये का ऋण प्राप्‍त कर हार्डवेयर व्यवसाय के सफल उद्यमी बने सिंगरौली के राजनारायण

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  सिंगरौली निवासी राज नारायण शाह को मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली, तो उन्‍होने जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र सिंगरौली से सम्‍पर्क कर, योजना की पूरी जानकारी ली और इस योजना के तहत आवेदन किया।

राजनारायण को बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 15 लाख रूपये का हार्डवेयर व्‍यवसाय के लिए स्‍वीकृत हुआ। इस पर शासन की ओर से 3 प्रतिशत ब्‍याज अनुदान भी प्रदान किया गया। राजनारायण ने योजना के तहत प्राप्‍त ऋण राशि से गनियारी में हार्डवेयर व्‍यवसाय प्रारंभ किया। इससे राजनारायण व चार अन्‍य युवाओं को रोजगार मिला है। राजनारायण को प्रतिमाह 40 हजार रूपये तक की आमदनी हो रही है।

इस योजना से मिली मदद से राजनारायण स्‍वयं आत्‍मनिर्भर बने है। वे सफल उद्यमी बनकर चार अन्‍य युवाओं को भी रोजगार प्रदान कर रहे है। इस योजना के तहत मिले लाभ के लिए उन्होने मुख्‍यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे है।

 

Singrauli News : विधायक ने विद्यालय का किया निरीक्षण! मास्टर साहब बनकर बच्चों को पढ़ाया पाठ

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!