Singrauli News : सराव नदी में चल रहा था रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन! वन विभाग की टीम ने करीब 80 घन मीटर को किया रद्द बदल - SNEWS MP

Singrauli News : सराव नदी में चल रहा था रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन! वन विभाग की टीम ने करीब 80 घन मीटर को किया रद्द बदल

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : वन परिक्षेत्र बरगवां के मकरी बीट के सीमासराव नदी सेमरहिया में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुये करीब 70 से 80 घन मीटर रेत को जेसीबी मशीन के माध्यम से रद्द बदल करा दिया गया है।

वन परिक्षेत्राधिकारी बरगवां सागर शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत मिली कि मकरी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 244 के सराव नदी में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। जहां उप वन मण्डला अधिकारी गोरबी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक पुरैल एवं बीट गार्ड ओबरी, परिहासी, ओड़गड़ी, पुरानी देवसर, लंघाडाड़ एवं सुरक्षाकर्मियों ने गस्त शुरू किया। इस दौरान ग्राम तलवा पंचायत उज्जैनी के सराव नदी के बाहर राजस्व क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर रेत संग्रहण पाया गया। रेत का अनुमानित मात्रा 70 से 80 घन मीटर थी। तत्काल मौके से गस्ती दल द्वारा जेसीबी के माध्यम से रेत अवैध संग्रहण को नष्ट कर फैला दिया गया। साथ ही जेसीबी से खन्ती की तरह गड्ढा खोद कर नदी तक पहुंचने के लिए आवागमन बन्द करा दिया गया है। इधर वन विभाग बरगवां के द्वारा की गई उक्त कार्रवाई से रेत के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है। उक्त नदी से रेत का कारोबार चरमसीमा पर था।

Singrauli News: जनसुनवाई में पहुंचा फर्जी भूमि व्यवस्थापन का मामला, सिंगरौली जिले के सिद्धीकला गांव का मामला, कलेक्टर ने जांच कराने का दिया भरोसा

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!