Singrauli News: सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान प्रहार के तहत मोरवा पुलिस ने मंगलवार शाम कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गांजे के साथ पकड़कर कार्यवाही की है। आरोप है कि व्यक्ति पड़ोसी राज्य के सोनभद्र जिले से मादक पदार्थ लाकर क्षेत्र में बेचा करता था।
प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान मोरवा पुलिस को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति सीईटीआई रेलवे पुलिया के पास गांजे की बिक्री हेतु खड़ा है। पुलिस कर्मियों ने उक्त जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक आर पी सिंह के साथ एक टीम रवाना कर आरोपी पटवारी और छोटेलाल खैरवार पिता शिव प्रसाद खैरवार उम्र 46 वर्ष निवासी बूढ़ीमाई को धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से प्लास्टिक के झोले में गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए करीब 450 ग्राम गांजे की कीमत 9 हजार आंकी गई है। इस मामले में आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 बी के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। मोरवा पुलिस द्वारा गांजे के स्रोत के विषय में जानकारी एकत्रित की जा रही है। गौरतलब है की उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे सिंगरौली जिले में अवैध मादक पदार्थों की लंबी खेप पड़ोसी राज्य से आती देखी गई है। इसे लेकर पुलिस तारों को जोड़ते हुए नशे के सौदागरों के सरगना तक पहुंचाने के प्रयास में लगी है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के निर्देशन पर उपनिरीक्षक आर पी सिंह, आरक्षक नीरज यादव, मनीष यादव, कमलेश तिवारी की अहम भूमिका रही।
ये भी पढ़ें-