Singrauli News : नौगढ़ के मधुवन बाग स्टेडियम में स्व. रामलला बैस स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 25 वें सत्र का नौवें दिन का खेल संपन्न हुआ जिसमें पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला पुलिस इलेवन सिंगरौली और रॉयल इलेवन भरूंहा टीम के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलेवन सिंगरौली ने निर्धारित 15 ओवर में 126 रन बनाए जिसके जवाब में रॉयल इलेवन भरूंहा टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन नियमित अंतराल में विकेटों के पतझड़ को नहीं रोक पाए और टीम 107 रनों पर ऑल आउट हो गई।इस प्रकार पुलिस इलेवन सिंगरौली टीम 19 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच उपेंद्र सिंह रहे जिन्होंने बल्ले से 17 रन बनाए और गेंदबाजी से 4 विकेट चटकाए ।
NPL आयोजन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच KCC कर्मचारी क्लब और देवसर जूनियर के बीच खेला गया जिसमे KCC कर्मचारी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 178 रन बनाए जिसमें सीतेश मिश्रा ने 68 रन बनाए जवाब में देवसर जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और राजा भारती के 61 और राज के 40 रनों की पारी के चलते देवसर ने मैच को जीत लिया और NPL के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले के मैंन ऑफ द मैच राजा भारती रहे।
टूर्नामेंट के सभी मैचों का मैन ऑफ द मैच के अवार्ड के रूप में सिंगरौली स्पोर्ट्स एंड फिटनेस सेंटर ऑनर कुलदीप बैंस जी के द्वारा शानदार T शर्ट दिया जा रहा है।
एनपीएल आयोजन के नौवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में ASI बैढ़न थाना सजीत सिंह बघेल जी,ASI अमित द्विवेदी जी,अलीम खान जी, राकेश सिंह जी,लेखचंद डोहर जी, भाजपा युवा नेता लालाबाबू बैस जी, परमसुख फिलिंग स्टेशन के संचालक पंकज बैस जी, मंडल महामंत्री किसान मोर्चा बेढ़न बालकृष्ण बैस ,युवा नेता नौगढ़ मुकेश पाल,नगर निगम सिंगरौली स्वच्छता विभाग से आशीष शुक्ला, वार्ड पार्षद रामगोपाल पाल,कमलचंद बैस,संजय सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।
आयोजन कमेटी के कमेंटेटर संजय खैरवार जी,राजेंद्र प्रसाद जी,दिलमोहन कहार एवं प्रेम प्रकाश जी ने सहयोग किया, लाइव स्ट्रीमिंग में आशीष दुबे जी, संजय वैश्य ने किया वही स्कोरर की भूमिका अनिल साकेत ,संजय वैश्य और निर्णायक की भूमिका में संजय बैस,शंकरदयाल बैस , राजेंद्र बैस,लाल बैंस,सुशील साकेत सहित प्रमुख आयोजनकर्ता संजय बैस,विपिन मिश्रा, इतजोगी बैस,अखिलेश सिंह बैस,शंकर बैस,रामसागर बैस,राहुल साकेत,राजेंद्र बैस,आकाश विश्वकर्मा,प्रीतम बैस,नीरज शर्मा,राजेश बैस, बबूआ राम बैंस,लवकुश नापित,अजीत नापित सहित एनसीसी कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही।
Singrauli News : युवा खुटार टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया