Singrauli News: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 2024-25 जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चिन्हित 63 सेवाएँ एवं 45 लाभार्थी आधारित योजनाएँ प्रदान की जा रही हैं। पात्र लाभार्थी.
इसी संदर्भ में सीधी सिंगरौली सांसद डाॅ. राजेश मिश्रा, विधायक देवसर डाॅ. शिविर में राजेंद्र मेश्राम, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जनपद पंचायत देवसर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजमीलान और जनपद पंचायत बैदान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिद्धिखुर्द पात्र हैं। बुजुर्गों से लाभुकों को दिए जाने वाले लाभ और उनकी समस्याओं तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों का शत-प्रतिशत कृषक पंजीयन, इंतकाल पंजीयन का चिन्हांकन के साथ-साथ पंजीयन, बटनाई, नक्शा संशोधन का कार्य भी शत-प्रतिशत किया जाये। साथ ही उपस्थित कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि सभी पेंशन योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने शिविर में उपस्थित बैंक कर्मियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों तक बीमा योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.
ये रहे उपस्थित
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे गजेंद्र सिंह नागेश, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की, निगम आयुक्त डी. के. शर्मा, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारी, पंच-सरपंच आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े-
Singrauli News : नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार