Singrauli News : विंध्यनगर थाना क्षेत्र के ढ़ोटी निवासी एक महिला की मौत धान दराई करने वाली मशीन में फंसने से हो गई है। पुलिस ने बताया कि महिला गंगामति पति राममिलन शाह उम्र 45 साल शुक्रवार की रात को अपने घर के पास धान दरने वाली मशीन में धान की दराई करा रही थी, तभी वह मशीन में फंस गई।
जब तक उसे बचाने के लिए लोग पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि महिला मशीन में लगी चावल की टोकरी उठाने के लिए झुकी थी, तभी उसकी शॉल मशीन में फंस गई। मशीन इतनी तेज गति से चल रही थी कि वह शॉल सहित मशीन में फंस गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची विंध्यनगर थाना पुलिस ने मशीन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। शनिवार की सुबह पोस्ट मार्टम होगा।
Singrauli News: सिंगरौली में स्लीपर कोच बस में अज्ञात लोगों ने लगाई आग! बस जलकर खाक