Singrauli News : कलेक्टर चन्द्रशेंखर शुक्ला के उपस्थिति में नवम्बर 2024 में सेवानिवृत हुयें 6 शासकीय सेवकों का विदाई सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को शाल श्रीफल एवं पीपीओं भेंट कर भावभीनी विदाई गई। सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि सेवानिवृत्त शासकीयकर्मी आने वाले दूसरे पड़ाव के अमूल्य क्षण अपने परिवार एवं समाज की सेवा में दें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ प्रसन्नचित होकर समाज की भलाई के काम करें। साथ ही अपने स्वास्थ्य एवं शरीर पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है माह नवम्बर में सेवानिवृत हुयें त्रिभुवन सिंह गोड़, कृष्णा दुबे बीईओ सिंगरौली, मंन्जू शर्मा बीईओ चितरंगी, अगस्तमुनि दुबे बीईओ बैढ़न, शिववंती गुरू महिला वाल विभाग तथा राघुवेन्द्र प्रसाद द्विवेदी गर्ल कालेज बैढ़न को शाल श्रीफल एवं पीपीओ भेट कर विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, जिला कोषालय अधिकारी श्रीकांत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Singrauli News : आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने वाला पुलिस को किया गया लाइन अटैच