Singrauli News : विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हिंडालको महान में सुरक्षित उत्पादन हेतु विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इकाई प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ और स्मेल्टर हेड एस. शशिकुमार ने शीर्ष प्रबंधकों, श्रमिक संघ के पदाधिकारियों, कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ भगवान विश्वकर्मा के मंदिर सहित पावर प्लांट, स्मेल्टर, कार्बन, सी.एच.पी., लॉजिस्टिक, हॉस्पिटल, और ट्रांसपोर्ट में विधि-विधान से पूजा-अर्चना व हवन किया।
कंपनी ने इस अवसर पर उत्पादन प्रक्रिया में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सकारात्मकता और नई ऊर्जा की दिशा में कदम बढ़ाया है। कार्यक्रम के दौरान भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ विभिन्न धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया ताकि कंपनी की उत्पादन प्रक्रिया सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित हो सके।
इस पावन अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने संदेश दिया, “विश्वकर्मा पूजा सृजन, कला और श्रम के प्रति हमारी समर्पण भावना का प्रतीक है। भगवान विश्वकर्मा, जो निर्माण और सृजन के देवता माने जाते हैं, हमें अपने कार्यक्षेत्र में नवीनता और उत्कृष्टता लाने की प्रेरणा देते हैं। हमारी कंपनी की सफलता हर कर्मचारी की मेहनत और निष्ठा का परिणाम है। इस अवसर पर हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने कार्यस्थल को और भी सुरक्षित, बेहतर और सृजनशील बनाएंगे। भगवान विश्वकर्मा की कृपा से हमें अपने कार्य में सफलता और समृद्धि प्राप्त हो।”
इस आयोजन में वित्त प्रमुख सुशांत नायक, कास्ट हाउस हेड संजय चतुर्वेदी, सी.पी.पी. मैकेनिकल हेड आदर्श, कार्बन हेड गिरीश चौधरी, ओ. एंड एम. हेड प्रसून बोष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशेष शरण, वित्त विभाग के सरोज पाणिग्रही, स्टोर हेड प्रतीक बाजपेयी, आई.आर. हेड जमाल अहमद, सी.एस.आर. प्रमुख संजय सिंह और सुरक्षाबल विभाग के सदस्यों ने हवन और पूजा में भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस सफल आयोजन में कार्मिक विभाग से मनीष सिंह, विनय तिवारी, मधुरेन्द्र राय, आलोक पाण्डेय, विजय रवानी, विभा, भास्कर, रामा गुप्ता, सुचित और हरिकेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।। .
ये भी पढ़े :