Singrauli News : उद्योगपतियों के इशारे पर मप्र की सरकार गरीबों को लूट रही है: नेता प्रतिपक्ष - SNEWS MP

Singrauli News : उद्योगपतियों के इशारे पर मप्र की सरकार गरीबों को लूट रही है: नेता प्रतिपक्ष

thegyan392@gmail.com
3 Min Read

Singrauli News : सिंगरौली दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और उद्योग पति अडाणी मिले हुए हैं। दोनों एक हैं और अडाणी एमपी में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

सिंघार ने कहा कि अधिकारी कंपनियों की दलाली में लगे हुए हैं। उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों और कम पढ़े-लिखे लोगों से अंगूठा लगवा कर उनकी जमीन और उनके अधिकारों को छीन रहे हैं। सिंगरौली में भी विस्थापन में भारी अनिमितताए हुई है।

उन्होंने कहा कि भोपाल से कोई फिरोज खान आकर कामों की ब्रांडिंग कर रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव को आकर बताना चाहिए कि आखिर फिरोज खान यहां आकर कर क्या रहा है। उन्होंने कहा कि मार्केट वैल्यू के हिसाब से भूमि अधिग्रहण होना चाहिए लेकिन यहां कलेक्टर दर से भूमि का अधिग्रहण कर किसानो और कम पढ़े लिखे लोगों की जमीन हथियाकर उद्योगपतियों को सौंपने का सरकार काम कर रही है। इसके अलावा उन्होंने डीएमएफ फंड के बारे में भी सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सबको सब पता है जल्दी इस मामले का पर्दाफाश होगा।

उन्होंने कहा कि सिंगरौली जिले में भू अधिग्रहण नियमों का पालन नहीं हो रहा है। अधिकारी सिर्फ कंपनियों को फायदा पहुंचा रहे हैं। किसान, आदिवासी और आमजन परेशान हो रहे हैं।उमंग सिंघार दो दिवसीय दौरे पर सिंगरौली में है। उन्होंने बधौरा, सुलियारी, बांध और जेपी मझौली इलाके में भ्रमण कर वहां हो रहे विस्थापितों से मुलाकात की है। उनकी समस्याएं सुनी है।

पत्रकार वार्ता में उपस्थित मप्र सरकार के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी जिला प्रशाशन पर आरोप लगाया कि कंपनियों के इशारे पर अधिकारी काम कर रहे हैं। सिंगरौली जिले की आबोहवा काफी बदतर हो गयी है परन्तु सरकार इसपर कुछ सुनने को तैयार नहीं है।

पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्षद शत्रुहन लाल शाह ने नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात न हो पाने के कारण हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश नेत्री कविता पांडेय ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल , कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी , जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह , पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम अशोक शर्मा, किसान कांग्रेस जिलाअध्यक्ष मनोज दुबे, कांग्रेस महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू सहित भारी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Singrauli News : निवास पुलिस ने अंधी हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!