Singrauli News : तीन दंपत्ति एक साथ रहते हुए अच्छे जीवन की शुरूआत करने पर राजी,जन चेतना परामर्श ने तीन परिवारों को एक साथ मिलाया

Singrauli News : महिला थाना में नवाचार अन्तर्गत जन चेतना परामर्श का एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा आयोजन किया गया। आयोजन में 12 आवेदिकाओं के आवेदन पर आज दिन शनिवार को थाना बुलाया जाकर जन चेतना परामर्श में सलाहकार एवं काऊंसलर की उपस्थिति पति-पत्नी की समस्याओं को सुना जाकर निदान के लिए परामर्श दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 शनिवार को 3 प्रकरणों मे परामर्श उपरान्त पति-पत्नी एवं एक साथ रहते हुए अच्छे जीवन की शुरूआत करने के लिये सहर्ष तैयार होने पर साथ में भेजा गया । टीआई अर्चना द्विवेदी ने आगे बताया कि 1 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध किया गया। वही 9 प्रकरण में आवेदक- अनावेदक द्वारा समय की मांग की गई जिन्हे अगली चेतना परामर्श मे समझाईस देने की सलाह दी गई । इस अवसर पर मानिकराम पाण्डेय, संतोष दुबे, संतोष तिवारी, बीना तिवारी , सुब्रता झा द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को परामर्श एवं विधिक जानकारी दी गई एवं बताया गया । कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे प्रियंका शर्मा, आईपी वर्मा, रानी सिंह, अल्पना सिंह, बेलाकली सिंह, सतीष बागरी, नातीलाल बागरी, योगेंद्र मिश्रा एवं प्रताप सिंह, माया मालवीय, विदुषी पाण्डेय की भी सहभागिता रही ।

ये ख़बरें भी पढ़े : 

  Singrauli Weather : आसमानी ताप से झुलस रही ऊर्जाधानी, हाल बेहाल,भीषण गर्मी ने कई दशकों का तोड़ा रिकॉर्ड

Singrauli News : 8 लाख की नाली खड़े-खड़े निगल गया ग्राम पंचायत सचिव,देखते रह गए जिला पंचायत अधिकारी 

Leave a Comment