Singrauli News : सब्जी के खेत से गांजे के हरे पेड़ जप्त,बंधौरा चौकी पुलिस की कार्रवाई

Singrauli News : बंधौरा चौकी पुलिस ने ग्राम कर्सुआलाल पोटकी टोला एक व्यक्ति के सब्जी के खेत से 2 किलो से ऊपर के हरे गांजे के पेड़ बरामद कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चौकी प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 1 व्यक्ति अपने घर के पीछे सब्जी के खेत में एक हरे गाजे का पेड़ बिक्री के लिए लगाया है। सूचना की तस्दीक के लिए एक टीम बनाकर रवाना किया गया ग्राम कर्सुआलाल पोटकी टोला पहुंच कर मुखविर के बताये स्थान को चेक किया। जहां राजेन्द्र कुमार गुप्ता पिता स्वण् रामनरेश गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पोटकी टोला के घर के पीछे सब्जी खेत में एक हरे गांजे का पेड़ मिला जिस पर पुलिस चौकी बंधौरा में धारा 8,20 (ए) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना ने लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में उप निरी सूरज सिंह, सउनि हरिनाथ सिंह उइके, प्रआर हेमराज पटेल, मनीष शुक्ला, आर शिवेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्कर पोरवाल, राकेश यादव, पचीण तिवारी, अजीत यादव, सैनिक फूलचन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

ये ख़बरें भी पढ़े : 

Singrauli News : मतगणना कर्मियों को कलेक्टर द्वारा दिया गया मतगणना कार्य के दूसरे चरण का प्रशिक्षण

Hyundai की नई कार Exter मात्र 60 हज़ार रुपए देकर 19 किलोमीटर का माइलेज के साथ ले आए घर

हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक बाइक 250 KM का माइलेज और शानदार लुक साथ मचा रहा तहलका

Singrauli News : तीन शिक्षक आठ वर्षों से कर रहे बीईओ दफ्तर में बाबूगिरी

Leave a Comment